+91- 8368 109 913 info.ggicgursarai@gmail.com

Inside Banner

1987 से उत्कृष्टता के लिए समर्पित

शिक्षा के लिए एक सही जगह

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,गुरसराय के बारे में

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज - गुरसराय की स्थापना 1987 में हुई थी और इसका प्रबंधन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है। यह ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। यह उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गुरसराय ब्लॉक में स्थित है। स्कूल में 6 से 12 तक के ग्रेड है। स्कूल लड़कियों का है और इसमें एक संलग्न प्री-प्राइमरी सेक्शन नहीं है।

स्कूल में सरकारी भवन है। इसमें शिक्षण उद्देश्यों के लिए 14 कक्षाएँ हैं। सभी कक्षाओं की स्थिति ठीक है। इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 2 अन्य कमरे हैं। स्कूल में प्रधानाध्यापक/शिक्षक के लिए एक अलग कमरा है। मध्याह्न भोजन स्कूल परिसर में उपलब्ध कराया जाता है और तैयार किया जाता है।स्कूल ने शैक्षणिक क्षेत्र में असाधारण परिणाम दिए हैं और इसके छात्रों ने पाठ्येतर गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शत-प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण।

सुविधायें :

१. रहने हेतु कक्षा 9 से 12 तक खाने पीने की उत्तम व्यवस्था सहित ।
२. दोपहर का भोजन : कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए अलग किचन शेड की व्यवस्था है जिसमें ताजा और पौष्टिक भोजन की उत्तम व्यवस्था है।
३. खेलने हेतु खेल मैदान सहित समस्त सुविधाएं ।
४. समस्त कक्षा-कक्ष एवं विद्यालय कमरों में CCTV कैमरा सहित तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जैसे स्कॉउटिंग , इंटरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि ।

Photo